
News
UBER कम्पनी की गाडी को बुक कर, गाडी व चालक के साथ लूट की वारदात
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल उर्फ पारुल , शिवराम, हरिओम और राजू का नाम शामिल है। आरोपी विशाल उर्फ पारुल, हरिओम और राजू नंगला एनक्लेव पार्ट-1 तथा आरोपी शिवराम सुभाष चौक नंगला एनक्लेव पार्ट-2 का रहने वाला है।